0 1 min 2 mths

हमारी इस ब्यूटीफुल वर्ल्ड में हर रोज़ कुछ न कुछ ऐसा होता है जो हमें सरप्राइज़ करता रहता है। इसमें कुछ ऐसे होते हैं जो सरप्राइज़िंग होने के साथ शॉकिंग भी होते हैं। 1998 में ब्रिटेन में शॉन स्टीवर्ट नाम का एक बच्चा जिसकी ऐज़ सिर्फ 11 ईयर ही है वो फादर बनता है। ऐसा ही सेकेंड एक्ज़ाम्पल न्यू़ज़ीलैंड के ऑकलैंड में एक 12 years old Boy के फादर बनने का केस सामने आया था। ऐसे कई और भी केसेज़ हैं जिनमें ये दो ऐसे केस हैं जिसमें स्कूल जाने की ऐज में बच्चे फादर बन गए। अकॉर्डिंग टू साइंस मेन्स की बायोलॉजिकल क्लॉक ऐसे केसेज़ में किस तरह काम करती है…. इसके अलावा ये जानना भी बहुत जरूरी है कि मेन्स में फादर बनने की सही ऐज क्या है.

अकॉर्डिंग टू साइंस, एक लड़का फादर बनने के लिए तब परफेक्ट माना जा सकता है जब उसके सीमेन में स्पर्म प्रोडक्शन स्टार्ट हो जाता है। नैचुरली ऐसी कंडीशन 11 टू 14 ईयर ऐज में boys become capable of being A father हालांकि, इससे पहले puberty स्टार्ट होने तक ब्यॉज़ किसी वूमेन को प्रेग्‍नेंट नहीं कर सकते हैं। most physicians ऐसा मानते हैं कि कॉमनली ब्यॉज़ में फादर बनने की कैपेसिटी 14 ईयर्स की ऐज में आती है एंड गर्ल्स 13 ईयर की ऐज में मदर बन सकती हैं। मेडिकल साइट मेडिसिन नेट में डॉक्टर मेलिसा कोनार्ड लिखती हैं कि ये ऐज ब्यॉज़ एंड गर्ल्स में जल्दी भी हो सकती है। ब्यॉज में ये ऐज 12 टू 14 ईयर्स एंड इन गर्ल्स इट कैन बी 10 टू 12 ईयर्स…

एक साइंस मैग्जीन में पब्लिश एक रिपोर्ट के अकॉर्डिंग, ब्यॉज़ में हारमोंस 14 ईयर्स की ऐज तक डेवलप हो पाते हैं। इससे पहले उसकी बॉडी स्पर्म नहीं बना सकती है। अगर आप विकीपीडिया के पेज लिस्ट ऑफ यंगेस्ट बर्थ फादर्स पर जाएंगे तो वहां लिखा है कि वर्ल्ड में दो बार ऐसा हुआ है कि ब्यॉज़ 11 ईयर की ऐज़ में फादर बन चुके हैं, एंड 12 ईयर की ऐज़ में फादर बनने के 3 केसेज़ सामने आ चुके हैं। 

खलीज़ टाइम्स में 27 मार्च 2007 को पब्लिश एक रिपोर्ट के अकॉर्डिंग, इंडिया में केरल के एर्नाकुलम मेडिकल कॉलेज हास्पिटल में 16 साल की लड़की ने बेटे का जन्म दिया, एंड इस बच्चे की फादर की ऐज 12 ईयर थी। ये डीएनए टेस्ट में भी कन्फर्म हुआ था और उस लड़के पर पॉक्सो एक्ट के अकॉर्डिंग केस भी रजिस्टर हुआ था। 

मोस्टली मेन्स यही सोचते हैं कि उनके लिए फादर बनने की ऐज मैटर नहीं करती है। उनको लगता है कि बायोलॉजिकल क्‍लॉक सिर्फ गर्ल्स के मदर बनने में इम्पॉर्टेंट होती है। वहीं डॉक्टर्स का कहना है कि मेन्स में ऐज के अकॉर्डिंग sperm count and quality डिक्रिज़ होती है। एक्सपर्ट्स एडवाइस करते हैं कि मेन्स की फादर बनने की परफेक्ट ऐज बेटवीन 20 टू 30 ईयर्स होती है। वैसे मेन्स के लिए 50 ईयर्स के बाद भी फादर बनने की पॉसिबिलिटीज़ होती हैं। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अकॉर्डिंग, फादर बनने वाला मोस्ट ऐजेड पर्सन 92 ईयर्स ओल्ड था। फिर भी रिसर्चर्स का कहना है कि आफ्टर 40 ईयर्स मेन्स में पॉसिबिलिटीज़ कम हो जाती हैं।  

मेन्स में कॉमनली स्पर्म का प्रोडक्शन बंद नहीं होता है, लेकिन इसका ये भी मतलब नहीं है कि उनमें वूमेन्स की तरह बायोलॉजिकल क्लॉक नहीं है। ऐज बढ़ने के साथ स्पर्म में जेनेटिक म्‍यूटेशन होता है। इससे स्पर्म का डीएनए डैमेज़ होने का रिस्क बढ़ जाता है। जिससे Fertility पर भी इफेक्ट होती है। रिसर्चेस में सामने आया है कि एडवांस्‍ड पैटर्नल एज वाले फादर्स में न्यूरोडेवलपमेंटल डिस्‍ऑर्डर रिलेटेड बच्चे होने का रिस्क रहता है। 2010 में की गई एक रिसर्च में पता चला कि 40 ईयर की ऐज से क्रॉस कर चुके मेन्स में नॉर्मल बेबीज़ के कम्पेरिज़न में ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिस्‍ऑर्डर डेवलप होने का रिस्क बहुत ही ज्यादा था। 

World Health Organization ने सीमेन पैरामीटर्स सेट किए हैं। जो हेल्दी स्पर्म्स का एक स्टैंडर्ड है। इनमें स्पर्म काउंट, मॉर्फोलॉजी और डॉयनामिक्स इनक्लूडेड हैं। मेन्स में 35 ईयर की ऐज से सीमेन पैरामीटर्स में गिरावट देखने को मिल सकती है। स्पर्म की हेल्थ कई और थिंग्स पर भी डिपेंड हो सकती है, जो फर्टीलिटी को इम्पैक्ट करती है। अगर quantity के Reference पर बात करें, fertility की सबसे ज्यादा पॉसिबिलिटीज़ तब होती है, जब सीमेन में at least 1.5 करोड़ स्‍पर्म्‍स per milliliter हों। एजेकुलेशन में बहुत कम स्पर्म्स प्रेगनेंट होने के चांसेज़ को कम कर देते हैं। वहीं, at the time of एजेकुलेशन 40 परसेंट से कम स्पर्म्स के स्पीड मूवमेंट होने पर प्रेगनेंसी पॉसिबल है। मेन्स में फादर बनने की strongest possibility 22 से 25 ईयर की ऐज के बीच होती है।  

अगर मिनिमम ऐज की पैरेंट्स की बात की जाए, तो टेलेमुंडो डॉट कॉम न्यूज साइट की रिपोर्ट के अकॉर्डिंग, मेक्सिको में 12 नवंबर 2015 को 10 ईयर्स की ऐज में एक बच्चे के फादर बनने का केस सामने आया। और russian न्‍यूज साइट ‘प्रावदा’ की एक रिपोर्ट के अकॉर्डिंग, 2010 में China की एक 10 साल की लड़की ने बच्‍चे को जन्म दिया था. हालांकि, China ने इस News को कन्फर्म नहीं किया था और मैक्सिमम ऐज में फादर बनने का रिकॉर्ड इंडिया के रामजीत राघव के नाम पर है। वो 96 ईयर्स की ऐज में सेकेंड टाइम फादर बने थे। उन्होंने इस ऐज में फादर बनकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *