0 1 min 2 mths

विराट कोहली इस 18 नंबर जर्सी वाले स्टार क्रिकेटर ने IPL के 16वें सीज़न को अपनी शानदार बल्लेबाजी से यादगार बना दिया है। 18 मई को हुए IPL के 65वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इंपोर्टेंट मैच में इस खिलाड़ी ने 63 गेंदों में शतक जमाकर बैंगलोर को मैच जीताने में अहम भूमिका निभाई। IPL की हिस्ट्री में ये पहला मौका था जब दोनों ही टीमों की तरफ से सेंचुरी आई। हैदराबाद की तरफ से हेनरी क्लासेन ने तो वहीं रनों को पीछा करते हुए विराट कोहली ने शतक ठोका। लेकिन क्रिकेट जगत क्लासेन से ज्यादा चर्चा विराट की हो रही है, खासकर उनकी जर्सी में लिखा 18 नंबर चर्चा का विषय बना हुआ है। विराट का 18 नंबर से क्या खास कनेक्शन है ये भी आपको बता देते हैं।

लीग मुकाबलों का आखिरी हफ्ता

जैसा की सभी को मालूम है कि…ये लीग मुकाबलों का आखिरी हफ्ता चल रहा है। अगले हफ्ते से प्लेऑफ के मुकाबले होने हैं। इसी को ध्यान रखते हुए हर टीम की नजर प्लेऑफ में जगह बनाने पर है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस पहले ही जगह बना चुकी है। बाकी 3 स्थान के लिए जमकर रस्साकसी चल रही है। 18 मई को बैंगलोर और हैदराबाद के बीच हुए मैच में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। लेकिन विराट और कप्तान डुप्लेसिस की मदद से टीम ने ये मैच 8 विकेट से जीत लिया। ये तो हो गई मैच की बात…अब विराट का 18 नंबर से क्या कनेक्शन ये भी जान लेते हैं।

दरअसल, विराट और 18 नंबर का रिश्ता गजब का है। शुरुआत में जब विराट दिल्ली के लिए अंडर-19 क्रिकेट खेलते थे तब उनके लिए 18 नंबर उतना मायने नहीं रखता था। इस बात का खुलासा विराट ने एक पुराने इंटरव्यू में किया है। लेकिन इसका महत्व तब बढ़ गया जब उन्होंने इंडिया अंडर-19 का प्रतिनिधित्व किया था।

विराट ने इंटरव्यू में बताया 18 नंबर से रिश्ता 

विराट ने एक स्पोटर्स चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि शुरुआत में ये नंबर बस मुझे दे दिया गया था। लेकिन फिर ये नंबर मेरे जीवन का बहुत अहम नंबर बनता गया। 18 तारीख को मेरा इंटरनेशनल डेब्यू हुआ। इसके अलावा 18 के साथ मेरे पिता की यादें जुड़ी हैं, मेरे पिता का निधन 18 दिसंबर 2006 को हुआ। इस तरह मेरी जिंदगी के 2 सबसे यादगार दिन 18 से जुड़े हैं। ये नंबर पहले ही मुझे मिल गया था। तो मुझे लगता है ब्रह्मांड ने मेरे लिए ये नंबर चुना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *