0 1 min 11 mths

जेएमडी डेस्क: 5G से रूबरू होने के साथ ही ये भी जान लीजिए कि पहला मोबाइल कॉल कब, कहां और किसके बीच किया गया… 5जी मोबाइल सेवा की शुरुआत कुछ चुनिंदा शहरों में शुरू होने जा रही है. 3जी, 4जी की तरह 5जी भी एक मोबाइल इंटरनेट तकनीक है, इसे नेक्स्ट जेनेरेशन तकनीक कहा जा रहा है. एक वक्त वो भी था जब मोबाइल फ़ोन तकनीक अपने शुरुआती दौर में ही थी. 1973 में मोटोरोला ने पहला मोबाइल फ़ोन बनाया था, मोटोरोला कम्यूनिकेशन्स के जनरल मैनेजर मार्टिन कूपर ने 1973 में पहली बार मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल कर न्यू यॉर्क से न्यू जर्सी बात की थी. इस मोबाइल फ़ोन का नाम था डायनाटैक 8000एक्स और ये 1.1 किलोग्राम का था. लेकिन पहली बार 1983 में आम लोगों ने फ़ोन का इस्तेमाल किया. बाजार में लाने से पहले डायना टीएसी का वजन करीब 794 ग्राम तक कम किया गया था. इसकी बैट्री को एक बार चार्ज करने के बाद करीब 35 मिनट तक बातचीत की जा सकती थी…वहीं भारत में पहला मोबाइल कॉल MobileNet नेटवर्क का इस्तेमाल करके कोलकाता के राइटर्स बिल्डिंग से पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री, ज्योति बसु ने दिल्ली संचार भवन में केंद्रीय दूरसंचार मंत्री सुखराम को  21 जुलाई, 1995 को किया था… इस सर्विस को लोगों तक पहुंचाने में नोकिया के हैंडसेट की मदद ली गई थी। देश में पहली बार मोबाइल सेवा देने वाली कंपनी मोदी टेल्स्ट्रा भारत में इस सर्विस को शुरू करने वाली पहली कंपनी थी। उसने इस सर्विस का नाम मोबाइलनेट रखा था। भारत में मोबाइल फोन सेवा का लाइसेंस मोदी टेल्स्ट्रा के अलावा और भी 8 कंपनियों को दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *